डॉ. प्रवीण तोगड़िया अमृतसर दौरे पर, गौशाला सेवा की सराहना, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की चेतावनी
अमृतसर। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज अमृतसर दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अमृतसर स्थित एक गौशाला का भ्रमण किया और वहां चल रहे सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि गौशाला में आकर उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव हुआ और गौ सेवा हिंदू समाज की प्राचीन व पवित्र परंपरा रही है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है।
डॉ. तोगड़िया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा अमृतसर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में निरंतर सामाजिक, धार्मिक और सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज में धार्मिक चेतना और एकता का संदेश दिया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वे स्वयं अमृतसर पहुंचे हैं।
बांग्लादेश के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद होने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इस विषय पर कड़ा रुख अपनाने पर विचार किया जाएगा।
धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस धरती पर किसी भी हिंदू या सिख का धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की शहादत को याद करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।
अपने संबोधन के अंत में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने पंजाब के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाना समाज की साझा जिम्मेदारी है। युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए, तभी एक सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।
