नोएडा। दिसंबर की गुलाबी ठंड और क्रिसमस की तैयारियों के बीच नोएडा का नजारा पूरी तरह बदल गया है। क्रिसमस 2025 के मौके पर शहर के सेक्टर 18, 29 और 50 जैसे इलाके अंतरराष्ट्रीय रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यहां की जगमगाती लाइट्स, सजे-धजे बाजार और क्रिसमस की रौनक शहर में ही मिनी ट्रिप जैसा एहसास करा रही है। बजट शॉपिंग से लेकर लग्जरी सेलिब्रेशन तक, हर तरह का क्रिसमस अनुभव नोएडा में देखने को मिल रहा है।
सेक्टर 29 का ब्रह्मपुत्र मार्केट
कम बजट में क्रिसमस की पूरी वाइब फील करना चाहते हैं तो सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट किसी स्वर्ग से कम नहीं है। शाम होते ही रंग-बिरंगी लाइट्स और लोगों की चहल-पहल इस बाजार को किसी छोटे यूरोपीय कस्बे जैसा बना देती है। यहां सस्ते और स्टाइलिश सांता कैप, लाइट्स, सजावटी सामान के साथ-साथ स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड भी लोगों को खूब लुभा रहा है।
सेक्टर 18 का डीएलएफ मॉल
नोएडा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में क्रिसमस का जश्न पूरी तरह लग्जरी अंदाज में मनाया जा रहा है। यहां इंटरनेशनल ब्रांड्स के खास क्रिसमस कलेक्शन और प्रीमियम गिफ्ट्स उपलब्ध हैं। थीम आधारित सजावट और विशाल क्रिसमस ट्री मॉल को किसी विदेशी हॉलिडे डेस्टिनेशन जैसा रूप दे रहे हैं।
गार्डन गैलेरिया मॉल
क्रिसमस के मौके पर शानदार फोटो स्पॉट्स और ओपन-एयर कैफे की तलाश करने वालों के लिए गार्डन गैलेरिया मॉल खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्रिसमस स्पेशल मेन्यू और युवा भीड़ के साथ यहां का माहौल पूरी तरह पार्टी वाइब और उत्सव के रोमांच से भरपूर है।
सेक्टर 50 और 76 के लोकल मार्केट्स
सेक्टर 50 और 76 के स्थानीय बाजार भी क्रिसमस की रौनक से पीछे नहीं हैं। यहां सजावटी सामान, छोटे गिफ्ट्स और रोजमर्रा की खरीदारी के साथ त्योहार का रंग देखने को मिल रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने भी खास क्रिसमस ऑफर्स से ग्राहकों को आकर्षित किया है।
नोएडा हाट, सेक्टर 32
सेक्टर 32 स्थित नोएडा हाट में आयोजित क्रिसमस कार्निवल में देशभर के हस्तशिल्प और पारंपरिक विंटर स्नैक्स का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। यहां परिवार के साथ घूमने और खरीदारी करने का अलग ही मजा है।
इन जगहों पर भी बना क्रिसमस माहौल
नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास विकसित हो रहा नया हब भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए युवाओं की पसंद बनता जा रहा है। आधुनिक लाइटिंग, शांत माहौल और कैफे की सजी हुई सजावट यहां किसी यूरोपीय शहर की ‘फाइन डाइनिंग’ क्रिसमस ईव का एहसास कराती है।
कुल मिलाकर, क्रिसमस 2025 पर नोएडा किसी इंटरनेशनल फेस्टिव डेस्टिनेशन से कम नहीं दिख रहा, जहां हर वर्ग के लोग अपने अंदाज में त्योहार का आनंद ले सकते हैं।
