योग ही आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मार्ग : हेमराज सपरा

– पतंजलि योग परिवार द्वारा संचालित पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का चौथा दिन

ऐलनाबाद, 20 दिसंबर (एम पी भार्गव)।पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद, जिला सिरसा एवं ग्राम पंचायत ढाणी शेरावाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के चौथे दिन योग अभ्यास का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर पतंजलि सोशल मीडिया हरियाणा के सह-राज्य प्रभारी एवं मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा, महामंत्री मास्टर राजेन्द्र प्रसाद तथा तहसील मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह निरंजन गीदड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा एवं सहयोगी शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।

मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के विचारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “आत्म जागरण से राष्ट्र जागरण और आत्म निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।” उन्होंने बताया कि जब तक शरीर और मन स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति कठिन है। नियमित योग अभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक सोच भी विकसित होती है।

योग सत्र के दौरान सरपंच नाथूराम बरावड़, हनुमान गोदारा, डॉ. कुलदीप, समिति सदस्य रोहतास कुमार, सुरजीत, ओमप्रकाश, सुभाष, रमेश बरावड़, युगराज घोडेला, मुकेश कुमार फौजी, लवीश कुमार, धर्मवीर, प्रदीप सहारण, विशाल, सुरजीत सिंह, लालचंद, राजेश सिहाग, विनोद कुमार, सुनील भादू, विजयपाल, सतपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं योग साधक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पाँच दिवसीय इस निःशुल्क योग शिविर में प्रतिदिन ग्रामीणों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। आयोजकों के अनुसार योग शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और योग को जन-जन तक पहुंचाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.