एसडीएम मोदीनगर ने रात्रि भ्रमण कर निराश्रितों को बांटे कंबल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण

  • रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार

मोदीनगर। ठंड के मौसम को देखते हुए एसडीएम मोदीनगर द्वारा रात्रि में नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए तथा उन्हें सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।

एसडीएम ने नगर मोदीनगर में स्थित रेन बसेरा छतरी वाला मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड के निकट तथा स्थाई रैन बसेरा संजय पुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे के केयरटेकर को निर्देश दिए गए कि वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथावत रखी जाएं, ताकि निराश्रित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके साथ ही खुले में रह रहे निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराया गया, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। प्रशासन की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे मानवता के प्रति संवेदनशील कदम बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.