खाद में कालाबाजारी करने वालों पर योगी सरकार सख्त, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

किसानों के हितों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद वितरण में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश में नकली खाद बेचने और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसानों की मेहनत और अधिकारों से खिलवाड़ करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में पसीना बहाने वाले किसानों की जरूरतों के साथ समझौता करना सरकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। खाद वितरण व्यवस्था में किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। चाहे दुकानदार हो, अधिकारी हो या कोई अन्य व्यक्ति, किसी को भी संरक्षण नहीं मिलेगा। यह सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संकेत है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फील्ड में तैनात कर्मियों की लगातार निगरानी की जाए। कहीं भी लापरवाही या मिलीभगत सामने आने पर खुली विजिलेंस जांच कराई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिलों की खाद आपूर्ति व्यवस्था पर सीधी नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर खाद दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को डीएपी, यूरिया और पोटाश तय सरकारी दरों पर ही उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी किसान से अधिक कीमत वसूली जाती है या खाद की कमी के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ता है, तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई कर व्यवस्था को पारदर्शी और जिम्मेदार बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.