बदायूं सांसद आदित्य यादव ने मार्ग चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण की मांग उठाई

बदायूं। समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा सांसद आदित्य यादव ने मंगलवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाया। उन्होंने बदायूं–मुरादाबाद तथा बदायूं–बिजनौर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ-साथ नगर पंचायत वजीरगंज, नगर पालिका बिसौली और नगर पालिका बिल्सी में बाईपास निर्माण की आवश्यकता पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

संसद में अपने संबोधन में आदित्य यादव ने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र की इन दोनों प्रमुख सड़कों पर दैनिक आधार पर भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि वजीरगंज, बिसौली और बिल्सी में घनी आबादी के कारण सड़कें संकरी हैं, जिसके चलते स्कूली बच्चों तथा आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सांसद आदित्य यादव ने यह भी उल्लेख किया कि इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में एक ही गांव के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु होने की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और तत्काल हस्तक्षेप की मांग करती है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि—

बदायूं–मुरादाबाद मार्ग और बदायूं–बिजनौर मार्ग का शीघ्र चौड़ीकरण किया जाए

वजीरगंज, बिसौली और बिल्सी में बाईपास का निर्माण कराया जाए

जाम की समस्या के समाधान, सड़क सुरक्षा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए

सांसद ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों और स्कूली बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.