लखीसराय(सरफराज आलम)नगर परिषद लखीसराय ने शनिवार को शहर के पचना रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर की जा रही है। अभियान के दौरान दुकान के बाहर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण बढ़ने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी। फुटपाथों पर कब्जा होने से पैदल यात्रियों को चलने में कठिनाई होती थी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।
नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि लोगों को कई बार अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कब्जा जारी रहा। स्थिति को देखते हुए आज यह अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण करनेओ वालों को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
