दिव्यांगजन सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए शाज़िया सिद्दीकी राज्य स्तरीय पुरस्कार-2025 से सम्मानित
अलीगढ़/लखनऊ;अलीगढ़ की प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं आज़ाद फ़ाउंडेशन सोसायटी की संस्थापक शाज़िया सिद्दीकी ने एक बार फिर शहर का गौरव बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से उन्हें “दिव्यांगजन के जीवन सुधार हेतु प्रभावी उत्पाद विकास” श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया।
विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसंबर 2025) के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाज़िया सिद्दीकी को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और विभाग के प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहे।
सम्मान ग्रहण के दौरान सभागार में उपस्थित लोगों ने तालियों और उत्साहपूर्ण स्वागत से शाज़िया सिद्दीकी का मनोबल बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि से अलीगढ़ के सामाजिक संगठनों और नागरिकों में हर्ष एवं गर्व की अनुभूति देखी जा रही है।
