बाल संसद व अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में एसडीएम ने बच्चों से किया संवाद

  • रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव

सोनभद्र (घोरावल)। तहसील घोरावल के हीरानखुरी प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद एवं अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशीष कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान एसडीएम ने बाल संसद की कार्यप्रणाली, बच्चों की भूमिकाओं और उनके नेतृत्व कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए बच्चों को भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल संसद के सदस्यों को कैप पहनाकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

एसडीएम ने अभिभावकों से भी बातचीत की और नियमित उपस्थिति, शिक्षा की निरंतरता एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की सक्रिय भागीदारी ही उनके उज्जवल भविष्य की नींव है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और सहभागिता से सराबोर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मौर्य, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.