धुरंधर ट्रेलर लॉन्च: रणवीर सिंह की दमदार एंट्री, अर्जुन रामपाल का खौफनाक विलेन अवतार—‘एनिमल’ से भी ज्यादा एक्शन से भरपूर ट्रेलर
नई दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। लगभग चार मिनट के इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, तीखे संवाद और धमाकेदार विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं। दर्शक इसे रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से भी ज्यादा क्रूर, खतरनाक और हाई-वोल्टेज बता रहे हैं।
अर्जुन रामपाल बने खतरनाक पाकिस्तानी आईएसआई मेजर
ट्रेलर की शुरुआत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से होती है।
अर्जुन रामपाल इस फिल्म में पाकिस्तानी आईएसआई मेजर इकबाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका क्रूर, निर्दयी और खौफनाक अंदाज ट्रेलर में दिल दहला देता है। हर सीन में उनका आतंक और दबदबा साफ दिखता है।
आर. माधवन बने भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर
आर. माधवन फिल्म में इंटेलिजेंस ऑफिसर अजय संयल की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के आतंकवादी मंसूबों को नेस्तनाबूद करने की प्लानिंग तैयार कर रहे हैं। उनका तीखा और शांत लेकिन रणनीतिक रूप दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
रणवीर सिंह की एंट्री ने मचाया धमाका
ट्रेलर के आखिरी हिस्से में रणवीर सिंह की एंट्री होती है, और उनकी पहली ही लाइन दर्शकों को जोश से भर देती है—
“तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूं।”
उनका लुक, स्टाइल और एक्शन—सबकुछ पूरी तरह धमाकेदार है। फिल्म में वह आर. माधवन के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने का मिशन संभालते नजर आएंगे।
संजय दत्त और अक्षय खन्ना का दमदार किरदार
ट्रेलर में संजय दत्त और अक्षय खन्ना की झलक भी दिखाई गई है। हालांकि उनके किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उनके दृश्यों ने फिल्म के सस्पेंस और रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है।
खतरनाक एक्शन और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन
ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं जो दिल की धड़कनें बढ़ा देते हैं।
क्रूरता
रक्तपात
हाई-ऑक्टेन एक्शन
तीखे धमाकों के सीक्वेंस
इन सबके कारण ‘धुरंधर’ को एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है।
