धर्म हेतु साका जिनि किया।।
सीसु दिया पर सिररु न दिया।।
आज फरीदाबाद सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारे में हिंद दी चादर, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित शहीदी यात्रा में सहभागिता करना मन को भाव विभोर कर गया। इस दौरान बाबा जी के चरणों में मत्था टेककर अरदास में सम्मिलित हुआ और संगतजनों को संबोधित करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ।
श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, साहस, धर्म एवं मानवता की रक्षा के अप्रतिम उदाहरण के रूप में संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी शिक्षाएं हमें सदैव सहिष्णुता, एकता और सद्भाव के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देती रहेंगी।
