Dharmendra ICU Video Leak: अस्पताल का वीडियो वायरल, कर्मचारी गिरफ्तार — धर्मेंद्र घर लौटे, परिवार ने की प्राइवेसी की अपील

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दौरान उनका एक आईसीयू वीडियो चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मरीज की प्राइवेसी से जुड़ा होने के कारण गंभीर माना जा रहा है।

धर्मेंद्र को 11 नवंबर की सुबह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। इसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। शुरुआती रिपोर्ट में उनकी हालत नाजुक बताई गई, लेकिन बाद में सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर बताया कि इलाज असर कर रहा है और धर्मेंद्र तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

कैसे हुआ वीडियो लीक?

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बिना परिवार की अनुमति के चोरी-छिपे आईसीयू में धर्मेंद्र का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वे बेड पर लेटे दिख रहे थे। वीडियो में उनकी पत्नी प्रकाश कौर बिलखती नज़र आ रही थीं, और सनी देओल उन्हें सांत्वना दे रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो परिवार ने अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जांच में सामने आया कि वहीं का एक कर्मचारी वीडियो बनाकर शेयर कर चुका है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार ने की प्राइवेसी की अपील

धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि
“इस समय हमें प्राइवेसी दें। पापा अब घर पर हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.