RAMPUR NEWS: नालों की सफाई न होने से वार्ड नंबर 40 में मची तबाही!
नगर पालिका की घोर लापरवाही से करोड़ों का नुकसान, शाहबाज़ खां सहित कई घरों में बर्बादी
रामपुर। शहर के वार्ड नंबर 40, मोहल्ला घेर सरबदाल खां में शनिवार रात से हो रही तेज बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की परतें खोल दीं। नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे कई परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
प्रभावित लोगों में पत्रकार शाहबाज़ खां का घर सबसे ज़्यादा चर्चा में है, जहां पहली ही बारिश ने पूरा घर तबाह कर दिया। घर में रखा कीमती फर्नीचर – बेड, दीवान, अलमारी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे वॉशिंग मशीन, मोटर, फ्रिज और किचन का सारा सामान बारिश के पानी में डूब गया। राशन, अनाज, कपड़े, गर्म लिहाफ, कंबल और दैनिक जरूरत की तमाम वस्तुएं नष्ट हो गईं।
लोगों में भारी नाराजगी, चेहरों पर मातम
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर समय पर नालों की सफाई हुई होती, तो यह तबाही नहीं होती। लोगों के चेहरों पर सिर्फ निराशा और आंसू हैं। सोशल मीडिया पर नगर पालिका के खिलाफ गुस्से की बाढ़ आ गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम से इस्तीफे की मांग
लोगों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष सना खानम को नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता फैसल खान लाला ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए शहरवासियों से माफी मांगी है और स्वीकार किया है कि “हमसे गलती हो गई, हमें ऐसा अध्यक्ष नहीं चुनना चाहिए था।”
विपक्ष का भी हल्ला बोल
विपक्ष के नेताओं ने आम आदमी पार्टी और नगर पालिका पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह लापरवाही नहीं बल्कि अपराध है, जिसने गरीब जनता की मेहनत से बनाई ज़िंदगी को तबाह कर दिया।
अब सवाल ये है – जिम्मेदार कौन?
क्या जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही का संज्ञान लेगा? क्या नगर पालिका के खिलाफ कार्रवाई होगी? क्या प्रभावित परिवारों को मुआवजा मिलेगा?
शहरवासियों की मांग है कि तुरंत सर्वे कराकर तहसील स्तर से नुकसान की भरपाई की जाए, ताकि बर्बाद हुए गरीब परिवारों को दोबारा जीवन पटरी पर लाने में मदद मिल सके।
फिलहाल रामपुर की सड़कों पर सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि जनता का ग़ुस्सा भी बह रहा है…
