प्रॉपर्टी आईडी, निशानदेही और इंतकाल संबन्धी शिकायतों का तुरंत होगा निपटान : डीसी

ऐलनाबाद,सिरसा, 06 जुलाई(एम पी भार्गव): उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रत्येक सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी संबंधी शिकायतों और उपमंडल स्तर पर आने वाली निशानदेही व इंतकाल संबंधित शिकायतों का निपटान तुरंत किया जाएगा। इसलिए कोई भी नागरिक अपनी ये समस्याएं समाधान शिविर में रख सकता है, शिकायत का तुरंत निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 10 से 12 बजे आमजन अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर भी सोमवार औऱ वीरवार को 10 से 12 बजे समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के निवारण का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.