गजब मध्य प्रदेश: 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री, खर्च ₹1,06,984, शहडोल शिक्षा विभाग की ‘रोजगार योजना’ पर उठे सवाल
- रिपोर्ट- मंजय वर्मा
शहडोल | मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के शिक्षा विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 4 लीटर पेंट लगाने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए। इतना ही नहीं, इस मामूली सी पुताई पर ₹1,06,984 का खर्च भी दिखाया गया है।
यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे “गजब मध्य प्रदेश” बताते हुए तंज कस रहे हैं।
रोजगार या घोटाला?
शिक्षा विभाग के इस खर्च को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि कहीं यह भ्रष्टाचार की नई परिभाषा तो नहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि चार लीटर पेंट की बाजार कीमत मुश्किल से ₹1,000 होती है, ऐसे में लाखों रुपये खर्च का कोई औचित्य नहीं बनता।
जांच की मांग तेज
स्थानीय लोगों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कई शिक्षकों का कहना है कि जब स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, तब पुताई के नाम पर ऐसा खर्च जनता के साथ मज़ाक है।
विभागीय चुप्पी
शिक्षा विभाग के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को भेजी गई है।
चार लीटर पेंट के नाम पर लाख रुपये का खर्च, वाकई में “गजब” नहीं तो और क्या है?
