मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का तिजारा में प्रथम शिविर आयोजित, राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा प्रतिबद्धता का अभिनव उदाहरण

तिजारा, 18 जून 2025: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के अंतर्गत खैरथल-तिजारा जिले में प्रथम पंजीकरण शिविर का आयोजन 18 जून को नगर परिषद कार्यालय, तिजारा में संपन्न हुआ। यह शिविर जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने शिविर का शुभारंभ करते हुए बताया कि यह योजना राज्य सरकार की बहुउद्देशीय सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसके अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे श्रमिक, लोक कलाकार एवं पथ विक्रेता, जिनकी उम्र 45 वर्ष तक है, पेंशन के पात्र हैं। 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर इन्हें ₹3000 मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

तिजारा में आयोजित इस प्रथम शिविर में 41 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों ने पंजीकरण कर योजना से जुड़ने की प्रक्रिया शुरू की।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रीमती मनीषा यादव एवं सभापति झब्बू राम सैनी की उपस्थिति में लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी गई। शिविर को सफल बनाने में विभाग के श्री घासी राम, श्री अनिल यादव, श्री नवीन शर्मा, श्री दीपक, श्री कनिष्क एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

स्थायी पंजीकरण की सुविधा के लिए नगर परिषद तिजारा कार्यालय में डेडिकेटेड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जिससे इच्छुक पात्र व्यक्ति आगे भी पंजीकरण करा सकेंगे।

आगामी शिविर कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

19 जून 2025: भिवाड़ी (नगर निगम परिसर)

20 जून 2025: खैरथल (नगर परिषद परिसर)

यह योजना राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावशाली पहल है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सम्मानजनक वृद्धावस्था जीवन प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.