वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत पुलिस ने किया श्रमदान

तिजारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के चौथे दिन थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी में गौवंशो के बाडे में साफ सफाई कर श्रमदान, जल स्रोतों की साफ-सफाई जैसे प्रमुख कार्य किए गये। इस अवसर पर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल संरक्षण जलअभियान से श्रमदान केवल शारीरिक श्रम नहीं, अपितु यह मानसिक शुद्धता, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यबोध का परिचायक है। गौशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव ने कहा कि श्रमदान भारतीय संस्कृति की एक अनमोल परंपरा है। इस अवसर पर यशपाल आचार्य, राजपाल चौधरी, विष्णु, जगपाल, नरेंद्र यादव,विक्रम सिंह गुर्जर, कंवर सिंह चौधरी, कमल गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.