गाजियाबाद: उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.06.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में श्री परवेन्द्र सिंह आदि द्वारा गाटा संख्या-921, मधुबन बापूधाम बम्बा रोड़, दुहाई पर लगभग 2000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में, श्री वरूण त्यागी व श्री योगेश शर्मा आदि द्वारा खसरा संख्या-919, मधुबन बापूधाम बम्बा रोड़, दुहाई पर लगभग 12000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में, श्री वरूण त्यागी व श्री योगेश शर्मा आदि द्वारा खसरा संख्या-919, मधुबन बापूधाम बम्बा रोड़, दुहाई पर लगभग 20000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, आर0सी0सी0 सड़क, विद्युत कनैक्शन विच्छेदित कराते हुए विद्युत पॉल, पानी की पाईप लाईन, नाली आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।
स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।
