उत्तर प्रदेश में 20 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला

प्रमुख सचिव से लेकर एसडीएम स्तर तक के अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस सूची में प्रमुख सचिव, एडीएम, एसडीएम, सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

20 administrative officers transferred in Uttar Pradesh

 

20 administrative officers transferred in Uttar Pradeshतबादला सूची में शामिल प्रमुख अधिकारी:

  1. अमित कुमार घोष – प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन
  2. दीक्षा जोशी – संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ
  3. अमरेश कुमार – एडीएम प्रशासन, मथुरा
  4. दयानंद प्रसाद – अपर निदेशक, कृषि निदेशालय
  5. अभिनव पाठक – एसडीएम, आगरा
  6. आलोक गुप्ता – एसडीएम, कानपुर
  7. सुनील कुमार झा – कुल सचिव, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ
  8. नवनीत गोयल – एडीएम न्यायिक, महाराजगंज
  9. ज्ञानेंद्र नाथ – एसडीएम, प्रयागराज
  10. पुष्पराज सिंह – सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
  11. सुमित सिंह – एसडीएम, अलीगढ़
  12. अंशिका दीक्षित – एसडीएम, बिजनौर
  13. संजय कुमार सिंह – एडीएम प्रशासन, मुजफ्फरनगर
  14. नरेंद्र बहादुर सिंह – एडीएम वित्त एवं राजस्व, लखीमपुर
  15. अजीत कुमार सिंह – महाप्रबंधक, चीनी मिल संघ, उत्तर प्रदेश
  16. विनीता सिंह – सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण
  17. सिद्धार्थ चौधरी – एसडीएम, इटावा
  18. परितोष मिश्रा – एसडीएम, अलीगढ़
  19. शैलेश कुमार दुबे – एसडीएम, अमरोहा
  20. सुधीर कुमार – एसडीएम, संत कबीर नगर

 

प्रशासनिक बदलावों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाना है। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही नए पदस्थापनों पर योगदान देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.