Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक थे सवार”

"एयर इंडिया विमान हादसा: अहमदाबाद और दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित"

  • रिपोर्ट.: मंजय वर्मा 

अहमदाबाद, 12 जून: अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 बृहस्पतिवार को हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बोइंग 787-8 विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे।

बताया जाता है कि इस जहाज में 242 यात्री सवार थे जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी दुर्घटना पीड़ित विमान में सवार थे हादसे का दृश्य बेहद भयानक है शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विमान एक बिल्डिंग से टकरा गई। टेकऑफ के बाद एयरपोर्ट की बाउंड्री भी क्रॉस नहीं हो पाई चंद मिनटों में हुआ धमाका

विमान ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। हादसे के तुरंत बाद घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एयर इंडिया ने बयान में कहा, “हमने यात्रियों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है, ताकि अधिक जानकारी दी जा सके।”

कंपनी ने यह भी बताया कि वह हादसे की जांच कर रही संबंधित एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है।

“एयर इंडिया विमान हादसा: अहमदाबाद और दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित”
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को तत्काल प्रतिक्रिया और समन्वय के लिए नई दिल्ली और अहमदाबाद में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किए हैं।

मंत्रालय ने जानकारी दी कि दिल्ली स्थित नियंत्रण कक्ष के लिए संपर्क नंबर हैं: 011-24610843 और 9650391859।

वहीं, अहमदाबाद में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर हैं: 9978405304 और 079-23251900।

इन नियंत्रण कक्षों के ज़रिए प्रभावित परिवारों और यात्रियों से जुड़े सभी आवश्यक विवरण और सहायता तुरंत मुहैया कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.