बदायूँ/कुंवरगाँव।थाना कुंवरगाँव क्षेत्र के ग्राम खासपुर में तिलिया सेम्मल वाले बाबा की मजार पर आयोजित उर्स के दौरान कव्वाली में पैसे देने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई ने मारपीट का रूप ले लिया। इस विवाद के संबंध में वादी मोहम्मद सगीर पुत्र मकसूद अली निवासी ग्राम खासपुर की तहरीर पर थाना कुंवरगाँव में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल प्रकाश में आए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को बदायूँ-कुंवरगाँव मार्ग पर ग्राम कासिमपुर तिराहे से दबोचकर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी — नाम और पता
अरमान पुत्र अकरम, उम्र 19 वर्ष, निवासी खासपुर
शारिक पुत्र अब्दुल रहमान, उम्र 29 वर्ष, निवासी खासपुर
शवाब पुत्र अकरम, उम्र 23 वर्ष, निवासी खासपुर
आफताब पुत्र मोहम्मद अफसर, उम्र 42 वर्ष, निवासी खासपुर
मोहम्मद शावेज पुत्र मोहम्मद असलम, उम्र 37 वर्ष, निवासी खासपुर
मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद असलम, उम्र 34 वर्ष, निवासी खासपुर
मोहम्मद महताब पुत्र मोहम्मद अफसर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खासपुर
मुशीर पुत्र मुनीफ आलम, उम्र 38 वर्ष, निवासी खासपुर
तारिक पुत्र जान मोहम्मद, उम्र 36 वर्ष, निवासी लाही फरीदपुर
विकार पुत्र वली रज़ा, उम्र 45 वर्ष, निवासी लाही फरीदपुर
आकिब पुत्र तौकीर अहमद, उम्र 19 वर्ष, निवासी बनेई
आमीर पुत्र राशिद, उम्र 26 वर्ष, निवासी दुगरैया
मोहम्मद हसनैन पुत्र सरीयतउल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी हुसैनपुर
अमजद हसन पुत्र जवारुल हसन, उम्र 32 वर्ष, निवासी आरिफपुर नवादा, थाना सिविल लाइन
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा थाना कुंवरगाँव तथा पुलिस टीम
पुलिस के अनुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। घटना के अन्य पहलुओं की जाँच की जा रही है ताकि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।
